Swadeshi versus Globalization: Gandhian Vision
स्वदेशी बनाम भूमण्डलीकरण: गाँंधीय विचार दृष्टि
DOI:
https://doi.org/10.31305/rrijm.2022.v07.i03.014Keywords:
Globalization and India, Alternatives to Globalization, Swadeshi and Gandhian values of life, Swadeshi vs. GlobalizationAbstract
Globalization is an extension of liberal ideology. Although the formal colonial system is gone, Western domination and control continues to influence the vast majority of the non-Western world in a way that is more subtle and sophisticated but more destructive. Globalization is not a simple but complex process which operates at different levels of political, economic, cultural and ideologies. It has created worldwide social, economic and cultural insecurity.
Globalization seeks to impose a narrow local interest as 'global' all over the place. Violence is natural in this process, local groups, their interests, their identity, their security may be at risk. This cannot be globalization. Gandhian descent of globalization where local diverse cultures are promoted and all together lay the foundation of a global village. It will not be violence, but development will be based on the foundation of non-violence. Socio-economic justice from human non-violence and non-violence of other living beings will strengthen environmental health. Here all the local units will work self-disciplined with love, non-violence and harmony. Will be devoted to the service of a greater whole i.e. humanity.
Therefore, according to the research of the present paper, today's need is to adopt positive, inclusive, liberal Swadeshi so that confidence in our people and knowledge system, in our abilities and our skills is built.
Abstract in Hindi Language:
भूमण्डलीकरण उदारवादी विचारधारा का विस्तार है। हालांकि औपचारिक औपनिवेशिक व्यवस्था समाप्त हो गई है, फिर भी पश्चिमी प्रभुत्व और नियन्त्रण का गैर-पश्चिम के विश्व के विशाल बहुमत पर इस तरीके से प्रभाव जारी हैं, जो कि अधिक सूक्ष्म एवं परिष्कृत किन्तु अधिक विनाशवादी है। भूमण्डलीकरण एक सरल नहीं बल्कि जटिल प्रक्रिया है जो विभिन्न स्तरों की राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक एवं विचाराधाराओं को परिचालित करती है। इसने विश्व्यापी सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक असुरक्षा पैदा की है।
भूमण्डलीकरण एक संकीर्ण स्थानीय हित को ‘वैश्विक’ बताकर सम्पूर्ण जगह पर थोपना चाहता है। इस प्रक्रिया में हिंसा होनी स्वाभाविक है, स्थानीय समूह, उनके हित, उनकी पहचान, उनकी सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। यह भूमण्डलीकरण नहीं हो सकता है। भूमण्डलीकरण का गाँधीय अवतरण जहाँ स्थानीय विविध संस्कृतियों का संवर्धन हो और सभी मिलकर वैश्विक गाँव की नीवं रखें। यह हिंसा नहीं, अहिंसा की आधारशिला पर विकास होगा। मानवीय अहिंसा से सामाजिक-आर्थिक न्याय एवं अन्य जीवों की अहिंसा से पर्यावरणीय स्वास्थ्य को बल मिलेगा। यहाँ सभी स्थानीय इकाइयाँ प्रेम, अहिंसा एवं सौहार्द से आत्म अनुसाशित रूप से काम करेंगी। एक वृहद समग्र अर्थात् मानवता की सेवा में समर्पित हो जाएंगी।
अतः प्रस्तुत शोध पत्र के शोधानुसार आज की आवश्यकता है कि सकारात्मक, समावेशी, उदार स्वदेशी को अपनाया जाए ताकि हमारे लोगों व ज्ञान-तंत्र में, हमारी योग्यताओं एवं हमारे कौशल में विश्वास निर्मित हो।
Keywords: भूमण्डलीकरण एवं भारत, भूमण्डलीकरण का विकल्प: स्वदेशी और गाँधीवादी जीवन मूल्य, स्वदेशी बनाम भूमण्डलीकरण
Downloads
Published
How to Cite
Issue
Section
License
This is an open access article under the CC BY-NC-ND license Creative Commons Attribution-Noncommercial 4.0 International (CC BY-NC 4.0).