Health status of working women of Durg-Bhilai cities: an anthropometric analysis

दुर्ग-भिलाई नगरों की कार्यशील महिलाओं का स्वास्थ्य स्तरः एक मानवमितीय विश्लेषण

Authors

  • Dr. Shivendra Bahadur Assistant Professor (Guest), S.o.S. in Geography, Pt. Ravishankar Shukla University, Raipur (Chhattisgarh)

DOI:

https://doi.org/10.31305/rrijm.2022.v07.i07.011

Keywords:

Working women, anthropometric studies, health level, temporal analysis

Abstract

Women's health has a decisive role in the socio-economic development of any region, especially in improving and enriching the standard of living of working women, their health, education and nutrition are effective steps. Thus, the main objective of the present research paper is To analyze the health status of working women of Durg-Bhilai cities of Chhattisgarh state on the basis of anthropometric studies and diseases.  The present study is mainly based on primary data.  Among the total selected working women in Durg-Bhilai twin cities, the health level of most working women is medium (47.42%). Comparatively, where a higher percentage of working women of low health level and higher health level was received in Bhilai city, more percentage of working women of medium health level was received in Durg city. According to the temporal analysis of the health level of working women, while the highest percentage of working women in the low health level was displayed in the year before 1980, the maximum percentage of the high health level was in the period after 2001 (47.66%) in working women.  In contrast, a higher percentage of middle health status was found in working women (50.69%) in the period 1981-2000. Thus, while there was a continuous decrease in the low health level of working women in different periods, there was a trend of continuous increase in the high health level.

Abstract in Hindi Language:

किसी भी क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में महिलाओं के स्वास्थ्य की निर्णायक भूमिका होती है, विशेषकर कार्यशील महिलाओं के जीवन स्तर को उन्नत एवं समृद्ध करने में उनके स्वास्थ्य, शिक्षा तथा पोषण की व्यवस्था कारगर कदम होते हैं। इस प्रकार प्रस्तुत शोधपत्र का मुख्य उद्देश्य, मानवमितीय अध्ययन एवं बीमारी के आधार पर छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग-भिलाई नगरों की कार्यशील महिलाओं के स्वास्थ्य स्तर का विश्लेषण करना है। प्रस्तुत अध्ययन मुख्यतः प्राथमिक आँकडों पर आधारित है। दुर्ग-भिलाई जुड़वा नगरों के कुल चयनित कार्यशील महिलाओं में सर्वाधिक कार्यशील महिलाओं का स्वास्थ्य स्तर मध्यम (47.42ः) है। तुलनात्मक दृष्टि से निम्न स्वास्थ्य स्तर एवं उच्च स्वास्थ्य स्तर की कार्यशील महिलाओं का अधिक प्रतिशत जहाँ भिलाई नगर में प्राप्त हुआ, वहीं मध्यम स्वास्थ्य स्तर की कार्यशील महिलाओं का अधिक प्रतिशत दुर्ग नगर में प्राप्त हुआ। कार्यशील महिलाओं के स्वास्थ्य स्तर के कालिक विश्लेषण के अनुसार, निम्न स्वास्थ्य स्तर में कार्यशील महिलाओं का जहाँ सर्वाधिक प्रतिशत वर्ष 1980 के पूर्व के कालिक वर्ष में प्रदर्शित हुआ, वहीं उच्च स्वास्थ्य स्तर का अधिकतम प्रतिशत वर्ष 2001 के बाद के कालिक वर्ष (47.66ः) में कार्यशील महिलाओं में प्राप्त हुआ। इसके विपरीत मध्यम स्वास्थ्य स्तर का उच्च प्रतिशत वर्ष 1981-2000 के कालिक वर्षों में कार्यशील महिलाओं (50.6ः) में प्राप्त हुआ। इस प्रकार विभिन्न कालिक वर्षों में कार्यशील महिलाओं के निम्न स्वास्थ्य स्तर में जहाँ निरन्तर कमी हुई, वहीं उच्च स्वास्थ्य स्तर में निरन्तर वृद्धि की प्रवृत्ति पाई गई।

Keywords: कार्यशील महिला, मानवमितीय अध्ययन, स्वास्थ्य स्तर, कालिक विश्लेषण।

Downloads

Published

15-07-2022

How to Cite

Bahadur, S. . (2022). Health status of working women of Durg-Bhilai cities: an anthropometric analysis: दुर्ग-भिलाई नगरों की कार्यशील महिलाओं का स्वास्थ्य स्तरः एक मानवमितीय विश्लेषण. RESEARCH REVIEW International Journal of Multidisciplinary, 7(7), 83–93. https://doi.org/10.31305/rrijm.2022.v07.i07.011